ठाणे मनपा स्वास्थ विभाग होगा जिमेदार
ठाणे/मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
दिवा प्रभाग समिति के अंतर्गत बब्लू कंपाउंड नामक परिसर में ज़हरीले केमिकल से बिमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। ठाणे मनपा का स्वास्थ्य विभाग आंख मूंद कर खामोश बैठी नजर आ रही है। स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक डायघर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत, खान कंपाउंड परिसर के बगल में स्थित बब्लू कंपाउंड नामक परिसर में गाला न.1, सर्वे नम्बर 84, हिस्सा न.2, जमीन पर कमरुद्दीन मोहम्मद खलील खान नामक व्यक्ति द्वारा एक लंबे चौड़े गोडाउन में ए-1 प्लास्टिक इंटरप्राइजेस नामक तथाकथित कंपनी के नाम पर ज़हरीला केमिकल लाकर जमा करने का काम किया जाता है। इस तथाकथित ए-1 प्लास्टिक इंटरप्राइजेस कंपनी के गोडाउन में जमा ज़हरीले केमिकल की गोनियों से इलाके में बिमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। लेकिन दर्जनों शिकायत के बाद भी दिवा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त अक्षय गुर्दे और उनका स्वास्थ्य विभाग उन सभी शिकायतों को कचरे के डिब्बे में डालकर न जाने क्यों नजर अंदाज करने की कोशिश कर रहे हैं। इस तथाकथित ए-1 प्लास्टिक इंटरप्राइजेस नामक कंपनी के आसपास इमारतें बन गई है और उन इमारतों में लोग रहने आ चुके हैं, उन इमारतों के छोटे छोटे मासूम बच्चे इमारत के नीचे आस-पास सुबह से-शाम तक खेलते रहते हैं और ठीक उन्हीं इमारतों के बीच ए-वन प्लास्टिक इंटरप्राइजेस नामक कंपनी का गोडाउन है, और इसी गोडाउन में अलग-अलग किस्म के ज़हरीले केमिकल का भंडार लगा हुआ है जिससे प्राणघातक बिमारी फैलने का अंदेशा है। इलाके में प्राणघातक बिमारियां फैलने से पहले नहीं रोका गया तो आने वाले समय में स्थानीय रहवासियों को अपने चपेट में ले सकता है। इस ज़हरीले केमिकल के बारे में उस समय पता चला जब ए-वन प्लास्टिक इंटरप्राइजेस कंपनी में नौकरी करने वाले दो कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने ही बताया कि यह कंपनी नवी मुंबई, गुजरात के सुरत, नवसारी अहमदाबाद, नासिक , धुलिया यादि जगहों की कंपनियों से वेस्टेज केमिकल लाती है और उसकी थोड़ी साफ सफाई करने के बाद हमारे सेठ पप्पू भाई निकट की अन्य कंपनियों को बेचने का काम करते हैं। ए-1 प्लास्टिक इंटरप्राइजेस कंपनी के उन दोनों कर्मचारियों से उनकी बिगड़ी हालत को देखकर जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि परिवार को पालने के लिए इसी केमिकल की कंपनी में नौकरी करने से हम दोनों की ऐसी हालत हो गई है, क्योंकि केमिकल इतना ज़हरीला रसायन होता है बदन के जिस हिस्से में लग जाता है तो वहां की चमड़ी निकल जाती है। आस-पास के लोगों ने शासन-प्रशासन से इस मामले की जांच पड़ताल करने की बात कही और ए-1 प्लास्टिक इंटरप्राइजेस कंपनी चलाने वाले मालिक कमरुद्दीन मोहम्मद खलील खान पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने के साथ ही इस गोडाउन को ध्वस्त करने की मांग की हैं।
More Stories
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल
जयेश ट्रेनिंग एकेडमी की ओर से मुंबई में पूमसे सेमिनार का आयोजन