महिला ने लगाई न्याय की गुहार
बरदह/आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
मुझे मेरे ससुर अपनी पैतृक संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं। इस पर विवाहिता ने लिखित रूप मे आजमगढ के मुख्य दिवानी न्यायाधीश से कोर्ट मे रो रो कर न्याय की गुहार लगाई। जिस पर लोगों ने उसे शांत कराया। मामला बरदह थाना क्षेत्र के अहिरौली गाव का है। गांव निवासिनी चंद्रप्रभा राय ने आजमगढ दिवानी के मुख्य न्यायाधीश को लिखित पत्र व मुकदमा दायर कर कहा कि, उसके ससुर विंध्यवासींनी राय उसे अपनी पैतृक संपत्ति से साजिश के तहत बेदखल करना चाहते हैं, जबकि उसके पति को अपनी हिस्से की छह बिघे जमीन लिख दी हैं। और कहा कि उसके ससुर हमेशा धमकाया करते है की मैं तुम्हें अपने पैतृक हिस्से से बेदखल कर दुंगा और कहते हैं कि यहां से भाग जाओ और प्रापर्टी लेने के चक्कर में मत पड़ो। अन्यथा जान से हाथ धो बैठोगी। महिला का कहना है कि आये दिन परिवार वाले मुझे प्रताड़ित करते रहते है जिससे मैं अत्यंत अवसादग्रस्त महसुस कर रही हू और पीडिता की बेटी कीर्ती का कहना है की व खुद को असुरक्षित और असहज महसुस कर रही है इसलीये मेरी माँ ने न्यायालय मे मुकदमा दायर कर न्याय की गुहार लगाई है।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष