
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) देवरिया में अपराधियों के हौसले बुलंद है । देवरिया में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ महीनों में कई स हत्याएं,लूट, चोरी की बड़ी घटनाएं देवरिया जनपद में लगातार हुई ।ये सारी घटनाएं पुलिस के दावे की पोल खोल रहे हैं और देवरिया पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी पर सवाल जनता खड़ा कर रही है । उत्तर प्रदेश सरकार की अपराध मुक्त प्रदेश के दावे को देवरिया जिले में अपराधियों ने मुंह चिढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। पूरी प्रक्रिया में कहीं ना कहीं देवरिया पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है । जिस वजह से आए दिन छोटी घटनाओं को जन्म देने वाले अपराधी बड़ी घटाओ को अंजाम दे रहे है। देवरिया पुलिस की नाकामी ही है कि पुलिस अपराधियों के साथ साठ- गाठ करके मुकदमे को कमजोर करने का कार्य निरंतर कर रही है जिस वजह से अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और नए-नए अपराधों को अंजाम दे रहे हैं ।
हत्याओं में बहुचर्चित शंकर पांडे हत्याकांड भागलपुर जिसमे सत्ता धारी नेताओ के सस्तक्षेप के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी हुई । देवरिया के रुद्रपुर में सत्य प्रकाश दुबे व प्रेम यादव हत्याकांड जिसमें हत्यारे ने छोटे बच्चों तक को नहीं बक्शा खुखुन्दू थाना क्षेत्र के प्रधान संघ के अध्यक्ष व वर्तमान ग्राम प्रधान की हत्या आदि हत्याएं शामिल है । वर्तमान में l ताजा खबर लार थाना क्षेत्र के रोपन छपरा गांव में ईट से वार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है । इस व्यक्ति की शिनाख्त जिले के ही श्रीरामपूर थाना क्षेत्र के कड़सरवा बुजुर्ग के शैलेन्द्र कुमार पुत्र नथुनी प्रसाद के रूप में हुई ।आए दिन जिले में अपराधी प्रवृति के लोग छोटी-मोटी घटनाओं को भी अंजाम देते रहते हैं जिसमें पुलिस अपनी कार्य क्षमता के अनुसार अपराधियों को बचाने हेतु सुलह समझौता का सहारा लेती रहती है । या पूरी तरह बचाने का ठेका भी लेने का कार्य भी होता है इस प्रकार का कार्य मे सलेमपुर की महिला विवेचक के साथ थाना प्रभारी ने ले रखा है ,3 -3 प्रथमिकी दर्ज होने वाले अपराधी के खिलाफ हुए दर्ज प्रथमिकी में एफ आर लगाने का पहल प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही शुरू कर दी लागातार साक्ष्य देने के बाद भी अभियुक्तों को छूट देने से मनोबल बढ़ा हुआ है सलेमपुर में दर्ज अपराध सख्या 267/23 के प्रतिवादी को बचाने की जी तोड़ कोशिश कही बड़े अपराध को न जन्म दे ।इसी जैसे ही अपराध के कारण देवरिया जिला अपराध मुक्त की जगह अपराध युक्त हो गया है ।
थानों पर तैनात प्रभारी राजनीतिक रसूख के कारण पुलिस अधीक्षक के आदेशों की अवहेलना कर सरकार समेत उच्चाधिकारियों के मंशा व आदेश को जमीदोज करने में मशगूल है।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न