संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा जनपद के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से चिन्हीकरण कैम्प आयोजन किया जा रहा हैl तत्क्रम में सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजनो के चिन्हीकरण एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु कैम्प आयोजन दिनांक 07 नवम्बर 2023 को विकास खण्ड- खलीलाबाद, बघौली एवं सेमरियावां, नगर पालिका खलीलाबाद, नगर पंचायत-मगहर हेतु शिविर स्थल विकास खण्ड मुख्यालय खलीलाबाद। दिनांक 08 नवम्बर 2023 को विकास खण्ड-हैंसर बाजार, पौली, नाथनगर, नगर पंचायत- हरिहरपुर, हैंसर बाजार हेतु शिविर स्थल विकास खण्ड मुख्यालय विकासखण्ड- हैंसर बाजार है। दिनांक 09 नवम्बर 2023 को विकास खण्ड मेंहदावल, सांधा, बेलहर कला नगर पंचायत मेहदावल, बेलहर कलां, धर्मसिंहवा एवं बखिरा हेतु शिविर स्थल विकासखण्ड मुख्यालय विकास खण्ड- मेहदावल में 11.00 बजे से 04.00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण पात्रता हेतु पहचान प्रमाण पत्र आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत या इससे अधिक) यूडीआईडी कार्ड अनिवार्य है, आय प्रमाण पत्र (समस्त स्रोतों से प्रतिमाह रू 22500.00 से कम हो ) और सहसीलदार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र लाना होगा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम