
चौरी चौरा(राष्ट्र की परम्परा)
नई बाजार से 9 किलोमीटर दक्षिण स्थित खुरूरी गांव में आगामी 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले श्री पंच कुंडी रुद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण की कथा हेतु कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजन करता स्वामी गिरीश मोहन पाण्डेय ने बताया की इस पंच कुंडी रुद्र महायज्ञ की तैयारी के क्रम में 5 नवंबर 2023 दिन रविवार को धर्म ध्वजा दिन में 10:30 पर कार्यक्रम स्थल स्वामीजी के आश्रम खुरूरी में लगाकर, कार्यक्रम का श्री गणेश किया जाएगा । स्वामी ने यह भी बताया कि रुद्र महायज्ञ से संपूर्ण दुखों की शांति एवं लोगों का भाग्योदय हो जाता है। उन्होंने यह भी बताया उक्त कार्यक्रम में 1100 कन्याओं एवं 1100 ब्राह्मण का पूजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधि पत्रकार संतो सहित प्रबुद्ध नागरिकों का पूरा सहयोग मिल रहा है। स्वामी गिरीश मोहन पाण्डेय ने सभी श्रद्धालु भक्तों को इस कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य अर्जित करने हेतु सादर आमंत्रित किया है।
More Stories
बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति में तब्दील किया कांशीराम ने – रामजी गिरि
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल