
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । करवा चौथ के अवसर पर करवा देकर लौट रहे मिहींपुरवा क्षेत्र के बरूहा निवासी अवध राम पुत्र राम आधार उम्र 62 वर्ष की गायघाट पुल के पास दुर्घटना हो जाने पर मृत्यु हो गईं ।
मालूम हो कि बरूहा निवासी अवध राम पुत्र राम आधार अपनी बेटी को करवा देने भगवानपुर कुर्मी आना गए थे जहां से वह करवा चौथ के सुबह लौट रहे थे रायबोझा चौराहे से ई-रिक्शा पर बैठकर मटिहा मोड आ रहे थे कि रास्ते में ही पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे कि वह चालक सहित घायल हो गए लोगों ने उठाकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिहींपुरवा पहुंचाया जहां अवध राम पुत्र राम आधार को चिकित्सक मृत्यु घोषित कर दिया गया तथा ई-रिक्शा चालक साबिर अली पुत्र चुन्नू उम्र 42 वर्ष निवासी कसाई मोहल्ला नानपारा की हालत गंभीर होने के कारण बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया मौके पर थाना मोतीपुर क्राइम इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह तथा चौकी स्टाफ गायघाट ने अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम हाउस बहराइच भेज दिया है तथा अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम