
आयोजित भव्य भंडारे में लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
भगड़ा भवानी मंदिर पर कन्या पूजन के दौरान कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया
सलेमपुर,मझौलीराज (राष्ट्र की परम्परा) नगर पंचायत मझौलीराज स्थित भागड़ा भवानी मंदिर पर नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को 101 कन्याओं का पूजन कर उन्हें हलवा पूरी,खीर आदि से खिलाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिये भण्डारें की शुरुआत की गयी।आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया यहां मंदिर परिसर में साल के दोनों नवरात्र में महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमे नौ दिनों तक पूजा पाठ के अलावा भजन कीर्तन आयोजित किया जाता है। अष्टमी व नवमी को दूर दूर से आये भक्तों द्वारा यहां विशेष हवन कर लोगों में सुख समृद्धि एवं उत्थान की कामना की जाती है। इस बार विशेष कारणों के चलते कन्या पूजन का कार्यक्रम विलम्ब से आयोजित किया गया है। नगर वासियों के सहयोग से आयोजित भण्डारें मे तमाम जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोग प्रसाद गृहण किये।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट