December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पिकअप व बाइक में आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर चट्टी के समीप पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को शाम लगभग चार बजे तेज रफ्तार पिकअप व बाइक में आमने-सामने की टक्कर में, बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। बताया जाता है कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पंडितपुरा (संवरा) गांव निवासी वीरबहादुर राम (22) अपनी पत्नी संध्या देवी (20) के साथ सिकंदरपुर से दवा लेकर अपने गांव लौट रहा था।इस दौरान रास्ते में रसड़ा-बलिया मार्ग पर अमहर चट्टी के पास एक बस से ओवरटेक करके आगे निकलने की चक्कर में सामने से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप से बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस की मदद से घायल दंपती को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि वीरबहादुर की लगभग ग्यारह महीना पहले सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गाजीपाकड़ गांव में शादी हुई थी। परिजनों के अनुसार वीरबहादुर अपनी पत्नी संध्या को बाइक से लेकर दवा के लिए सिकंदरपुर गया था। वहां से दवा लेकर पत्नी के साथ अपने गांव लौट रहा था। तभी रास्ते में दोनों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया।