July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न

सैनिक कल्याण से सम्बंधित आवेदन पत्रों व समस्याओं के त्वरित निस्तारण के सबंध में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियो को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूतपूर्व सैनिकों एवं बीर नारियों के पेंशन अथवा जमीन आदि से सम्बंधित कोई भी समस्या हो उसका समाधान सम्बंधित अधिकारी अबिलम्ब पूर्ण करा कर अवगत कराये। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों से प्राप्त शिकायती आवेदन पत्र को जिलाधिकारी ने अवलोकन करने के पश्चात सम्बन्धित विभागों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।विगत बैठक में जिलाधिकारी द्वारा धनघटा तहसील अन्तर्गत शहीद सत्यवान(मरणोपरान्त वीर चक्र से सम्मानित) के गॉव घोरांग के विकास एवं शहीद सत्यवान के सम्मान में प्रेरणा स्थल, गेट द्वार का निर्माण,गॉव के अप्रोच मार्ग एव गॉव की सड़कों का निर्माण/मरम्मत तथा शहीद के परिवार को आवास का लाभ दिलाये जाने के संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या से अवगत कराया गया। निर्देशों का अनुपालन एवं भूतपूर्व सैनिकों के व्यक्तिगत समस्याओं से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण की दिशा में कार्यवाही की प्रगति संतोषजनक पायी गयी।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शहीद सत्यवान सिंह के गॉव में प्रेरणा स्थल के निर्माण के दृष्टिगत मनरेगा से कार्य कराते हुए मनरेगा पार्क का निर्माण के दिशा में कार्य किया जा रहा है और गॉव में गेट द्वार के निर्माण के संबंध में स्थानीय मा0 जनप्रतिनिधि महोदय से चर्चा कर ली गयी है।
जिलाधिकारी ने बैठक में अलग-अलग भूतपूर्व सैनिकों की व्यक्तिगत समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारी को निस्तारण का निर्देश दिया। बैठक में सैनिक बन्धुओं द्वारा चिकित्सालय में उपचार की सुविधा, जमीन की पैमाइश, अतिक्रमण, शस्त्र लाइसेन्स का नवीनीकरण, जमीन का अमलदरामत, भूतपूर्व सैनिक के दिव्यांग बेटे को उपलब्ध योजनाओं का लाभ दिलाया जाना भूतपूर्व सैनिक के आश्ररित का बैंक में खाता खोला जाना आदि से सम्बंधित समस्याएं रखी गयीं, जिस पर जिलाधिकारी ने कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराते हुए शेष में सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण की जांच एवं निस्तारण कर आख्या से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक विवेक कुमार, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ला, भूतपूर्व सैनिक यदुनन्दन मिश्र, विजय प्रकाश मिश्र, रामदास, रामसेवक, प्रशासनिक अधिकारी बद्री प्रसाद श्रीवास्तव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं भूतपूर्व सैनिक-वीर नारियां आदि उपस्थित रहीं।