पुरन्दरपुर कोल्हुई सीमा पर लूटेरे बदमाशों से हुई मुठभेड़
एक अदद देशी तमंचा मय एक अदद जिंदा कारतूस,सहित स्वीफ्ट डिजायर कार बरामद
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहना,पुर ओवर ब्रीज के पास कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी से स्वीफ्ट डिजायर कार लेकर भाग जाने की घटना हुई। वादी शिवकुमार यादव पुत्र विजय बहादुर यादव नि0 ग्राम बागापार पोस्ट कतौर थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया जो पेशे से ड्राइवर है, द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी की अभियुक्तो द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से नेपाल के लिए मेरी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर को बुक किया गया था। जिसके संबंध में थाना पुरन्दरपुर पर मुकदमा अपराध संख्या-284/23 पंजीकृत किया गया था।तथा उन्ही अज्ञात अभियुक्तो द्वारा थाना क्षेत्र फरेन्दा मे 17 अक्टूबर को कार ड्राइवर से गाड़ी छिनने का प्रयास किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना फरेन्दा पर मु0अ0सं0 439/23 पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण में पाँच टीमें गठित की गई थी। जिसमें थाना पुरन्दरपुर, फरेन्दा,कोल्हुई पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम शामिल रही जो सोमवार को समय 4.30 बजे सुबह मे ग्राम एकमा लक्ष्मीपुर वन रेंज डिपो के पास पुलिस मुठभेड मे एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसको चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया।वही पूछताछ मे अभियुक्तों ने अपना नाम व पता .सन्त राम साहनी उर्फ कोके पुत्र छोटकन निवासी बैकुण्ठपुर टोला गंगापुर थाना परसा मलिक जनपद महराजगंज उम्र 41 वर्ष। पुलिस अभिरक्षा में है ।अर्जुन भुज उर्फ कृष्णा भुज पुत्र जोगी भुज निवासी रोहिणी गांव पालिका नं0 3 लक्ष्मीनगर थाना धकधई जिला रुपन देही राष्ट्र नेपाल उम्र 25 वर्ष बताया तथा इनके पास से एक अदद देशी तमंचा,315 बोर एक जिन्दा एक खोखा कारतूस ,एक स्वीफ्ट डिजायर कार बरामद हुआ गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की आपराधिक इतिहास अभियुक्त संतराम ऊर्फ कोका मुकदमा अपराध संख्या 284/23 धारा 392/411/413/417/488/489आई पी सी थाना पुरन्दरपुर , मुकदमा अपराध संख्या 321/23 धारा 307/34आई पी सी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पुरंदर पुर ,मुकदमा अपराध संख्या 158/2007 धारा 392आई पी सी थाना परसा मलिक ,मुकदमा अपराध संख्या 1672007 धारा 60आबकारी अधिनियम,मुकदमा अपराध संख्या 1028/2008 धारा 60आबकारी अधिनियम थाना परसा मालिक , मुकदमा अपराध संख्या 105/2015 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट आदि है मुठभेड़ मे शामिल पुलिस टीम थानाध्यक्ष पुरंदर पुर पुरुषोत्तम राव ,थानाध्यक्ष फरेंदा अजीत प्रताप सिंह , थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश कुमार ,एसओजी स्वाट टीम मे उ0 नि0 महेंद्र यादव , उ0 नि0 अखिलेश प्रताप सिंह, हे 0का 0शैलेन्द्र नाथ त्रिपाठी, का0 हृदय यादव ,का0 राम आशीष यादव, हे0का0 मो० कुतुबुद्दीन ,हे0का0 धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, का0 राजीव यादव स्वाट टीम प्रमुख रही ।
More Stories
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान