July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गुमशुदा बालक को 50 मिनट के अन्दर बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द

गोरखपुर।(राष्ट्र की परम्परा) 27 सितम्बर… तिवारीपुर थाना अध्यक्ष की तत्परता से गुमशुदा बच्चे को 50 मिनट के अंदर ही सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द आज मंगलवार को स्कूल से घर आते समय बालक रास्ता भूल कर, हासूपूर थाना राजघाट चला गया था । परिजनो द्वारा बालक के गुम हो जाने की सूचना थाना तिवारीपुर पर दिया गया जिस पर थाना की पुलिस द्वारा लगभग 50 मिनट के अन्दर गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया , जिस पर परिजनों द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।
बच्चे को बरामद करने वालो में उ0नि0 विनय कुमार पाण्डेय का0 अतुल यादव,का0 विकास यादव सम्मिलित रहे।

संवाददाता गोरखपुर…