July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी हुए सम्मानित

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत सोनौली कार्यालय में बाल्मीकि जयन्ती पर स्वच्छता से जुड़े सफाई कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष हबीब खान एवं अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने स्वच्छता से जुड़े सफाई कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें माला पहनकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिनमें उमाशंकर, मानिक चन्द, राजेश, अमित, बाबूलाल, राजकुमार, भरथ, लीलावती, चन्द्रावती, अमरावती, ऋषभ दूबे, विनोद गौतम, संजय निषाद, सरफराज को उत्कृष्ट कार्य करने पर फूल माला पहनाकर प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान लिपिक मोहम्मद शमीम, इन्द्रेश सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।