
जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्र के गांव सुरजूपुर में भगवती जागरण के बाद शनिवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। रात्रि में हुए भगवती जागरण में श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी और माता के भजनों पर जमकर जयकारे लगाएं। पंडाल का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।बरेली से आई कलाकारों की टीम नें अपने सुंदर भजनों व झांकियां द्वारा श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान प्रवेंद्र सिंह यादव,महिपाल यादव,सर्वेश यादव, सैनिक प्रमोद यादव विष्णु पाल यादव,हंसराज यादव आदि नें विधि विधान से पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई।देवी जागरण में चलो बुलावा आया है,माता ने बुलाया है, शेर पर सवार होकर आजा शेरावालिए, बेटा जो बुलाए फौरन दौड़ी चली आए मां आदि भजनों पर श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए।देवी जागरण में सुंदर-सुंदर झांकियां देख बच्चे भी झूम उठे।पूरी रात चले भगवती जागरण में श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे। कार्यक्रम के समापन पर सुबह प्रसाद वितरण के साथ ही दोपहर बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस दौरान काफी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की