December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जालपा कल्पा की धरती पर नारी शक्ति बन्दना का कार्यक्रम

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
विधानसभा सिकंदरपुर में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुखिया के द्वारा नारी शक्ति के बारे में जितना सोच रखी जाती है, उतना किसी के द्वारा सोच नहीं रखी जाती। महिलाओं पर आधारित उन्होंने सभी सुविधाओं को सरकार के द्वारा दिए जाने की बातें बताए 33% आरक्षण की बात, तीन तलाक की बात, स्नातक तक की परीक्षाएं बालिकाओं की फ्री में विधिवत प्रकाश डाला, वहीं कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सलेमपुर की विधायक एवं राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि आज तक किसी सरकार के द्वारा महिलाओं की सुविधाओं के बारे में ध्यान नहीं था, जो सरकार बनती थी उस सरकार के मुखिया कहते थे। ₹1 चलता है दिल्ली से तो 10 पैसा ही पहुंच पाता है पात्र व्यक्तियों के पास बाकी 90 पैसा बिचौलिए हजम कर जाते थे, आज वह पैसा सीधे पात्र व्यक्तियों के खाते में जाता है उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बात की आयुष्मान कार्ड के बारे में भी प्रकाश डाला, राशन कार्ड पर भी प्रकाश डाला और अंत में उन्होंने कहा कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है वह अपने क्षेत्र के सांसद और विधायक से पत्र लिखवा करके अपना इलाज करा सकते हैं, यह सुविधा सरकार के पास है। उन्होंने भी सरकार की उपलब्धियां के बारे में महिलाओं को बताया। तीन तलाक पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि तलाक तलाक तलाक तीन बार कहने के बाद अमेरिका में बैठे हुए व्यक्ति अपने पत्नी को इंडिया में छोड़ देता था, आज वह प्रथा हमारी सरकार ने समाप्त कर दिया। सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन कर्ता जिला अध्यक्ष संजय यादव को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया, आई हुई महिलाओं को उन्होंने हाथ जोड़कर के अभिवादन किया और सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताए। वहीं बांसडीह की विधायक केतकी सिंह ने आए हुए महिलाओं को भोजपुरी में भाषण देकर के वाह-वाही लूटने का काम किया। इस अवसर पर अनीता गुप्ता, सुनीता श्रीवास्तव, रंजन राय, नीतू पाण्डेय, माला पाण्डेय सहित दर्जनों महिलाओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद राय प्रबंधक गांधी इंटर कॉलेज और संचालन श्वेता राय ने किया वहीं जिला अध्यक्ष भाजपा संजय यादव ने अपने विधानसभा सिकंदरपुर में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार प्रकट किया। जिला अध्यक्ष के द्वारा आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र में एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया