
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद के कप्तानगंज बाजार में शुक्रवार को दुर्गा पूजा का मेला देर रात्रि हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया।
इस मौके पर जै मां काली संघ द्वारा बड़े ही अनोखे अंदाज में पंडाल का प्रस्तुतीकरण किया गया था जो एक चर्चा का विषय बना है । इसी कड़ी में कप्तानगंज के सभी कमेटी द्वारा बाजार में अपने अपने पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया था, जो अभी भी एक चर्चा का विषय हुआ है ।
इन पंडालों में विस्थापित मां दुर्गा का देर रात तक मेले में आए हुए दर्शनार्थियों ने दर्शन किया और पूजा अर्चना किया तथा प्रसाद लेकर अपने घरों को रवाना हुए ।
इस मौके पर शांति सुरक्षा बनाए रखने के लिए थाना अध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्या ने महिला और पुरुष की पुलिस बल टीम लगा रखी थी और वही अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिस फोर्स आम आदमी की भीड़ में दौड़ रही थी । खुद विजय प्रकाश प्रकाश मौर्या ने अपने साथ दलबल लेकर मेले में कभी पदयात्रा तो कभी फोर व्हीलर से चक्कर काट रहे थे।
मेले के अंदर नन्हे मुन्ने बच्चे और माताओ बहनों की भीड़ हर पंडाल पर देर रात तक चलती रही महिलाएं अपनी जरूरत की खरीददारी करती रही तो बच्चे फास्ट फूड की दुकानों पर खाते पीते नजर आरहे थे ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस