
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सीमावर्ती विकास क्षेत्र नवाबगंज के बाबागंज अन्तर्गत बाबा परमहंस कुट्टी पर सैकड़ो वर्षों से रामलीला मंचन के साथ रावण दहन का आयोजन होता चला रहा है,रामलीला मंचन कार्यक्रम में अवध विहारी आदर्श राम लीला मण्डल अयोध्या धाम के आये हुए कलाकारों द्वारा रामलीला किया जा रहा है।
रामलीला व रावण दहन दशहरा मेला देखने दूर-दूर से लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं जिसमें बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों महिलाएं आदि आती हैं, जिसमें मुख्य अतिथि रुपईडीहा थाना के प्रभारी समशेर बहादुर सिंह, निरीक्षक क्राइम ब्रांच से वृजेन्द्र कुमार मिश्र व उप निरीक्षक अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं फौजदार वर्मा प्रधान को रामलीला कमेटी अध्यक्ष मोहित सोनी ने माल्यर्पण के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
अध्य्क्ष मोहित सोनी ने बताया कि बाबा परमहंस कुट्टी पर विगत सैकड़ो वर्षों से रामलीला का मंचन कार्यक्रम अयोध्या धाम व मथुरा धाम से आए हुए कलाकारों के द्वारा किया जाता रहा है,इसी क्रम में इस वर्ष रामलीला मंचन कार्यक्रम अयोध्या धाम के कलाकारों द्वारा मेघनाद उर्फ इंद्रजीत वध, कुंभकरण वध, रावण वध, देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबागंज परमहँस कुट्टी मेला परिसर पहुंचे।
मेले में लगभग 25 फीट रावण का पुतला इस वर्ष बनाया गया और भगवान राम का किरदार रवि शर्मा, लक्ष्मण का किरदार अभिषेक मिश्र, सीता का किरदार श्रवण, हनुमान जी का किरदार सर्वेश शर्मा,सुग्रीव का किरदार राजीव शर्मा के साथ मेघनाथ उर्फ इंद्रजीत का किरदार दीपक तिवारी, कुम्भकर्ण का किरदार नीरज मिश्र, रावण का किरदार पंडित पुजारी लाल शर्मा श्री अवध विहारी आदर्श रामलीला मंडल अयोध्या धाम द्वारा सुंदर कला का प्रदर्शन किया गया।
रामलीला आयोजन रामलीला कमेटी बाबागंज के द्वारा किया गया।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मोहित सोनी, महामंत्री आदेश गुप्ता उर्फ पप्पू कोषाध्यक्ष ललित यज्ञ सैनी, सदस्य गौतमपुरी, विष्णु चौरसिया, प्रीतम गुप्ता, सन्दीप गुप्ता, बलवीर सिंह, सरंक्षक विनोद गुप्ता, सुरेश गुप्ता, शिवकुमार पटवा, देवेंद्र पाठक, रामकुमार शर्मा आदि लोगों ने सहयोग किया,मंच का संचालन गोविंद गुप्ता व आदर्श जायसवाल ने किया मेले की सुरक्षा व्यवस्था में थाना रुपईडीहा व बाबागंज चौकी की पुलिस तैनात रही।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’