राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) 27 सितम्बर…
उप शिक्षा निदेशक बेसिक अमरेन्द्र सिंह व सहायक उप शिक्षा निदेशक प्रभात मिश्र की दो सदस्यीय टीम ने जनपद के दौरे के दूसरे दिन विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण के पश्चात विकास भवन सभागार में आयोजित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। मंगलवार को उक्त राज्यस्तरीय टीम सर्वप्रथम पडरौना विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर बुजुर्ग पहुंची।
👉नई शिक्षा नीति के बारे में प्रशिक्षित करने पर दिया जोर
वहां छात्रों से पुस्तक पढ़ने को कहा, गुणा लगाने को कहा व रोमन अंक लिखवाया और छात्रों के जवाब से संतुष्ट हुए। टीम के सदस्यों ने विद्यालय परिसर में अपने हाथों झाड़ू लगाकर सफाई की और शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों के लिए नजीर प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कप्तानगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सुधियानी का निरीक्षण के दौरान शिक्षण अधिगम की जांच की। कप्तानगंज के ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं से विभिन्न विषयों के प्रश्न पूछे तथा अन्य व्यवस्थाओं व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
👉प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर बुजुर्ग में झाड़ू लगा सफाई के लिए किया प्रेरित
विकास भवन में बीएसए, सभी बीईओ, जिला समन्वयक, एसआरजी, एआरपी के साथ बैठक में नई शिक्षा नीति के बारे में प्रशिक्षित करने पर जोर दिया। निपुण लक्ष्य को हासिल करने पर बल दिया। इस दौरान
बीएसए डा . कमलेन्द्र कुशवाहा, बीईओ पंकज सिंह, अजय कुमार तिवारी, आशीष मिश्र, उदयशंकर राय, सत्येंद्र मौर्य, एसआरजी नागेश्वर दुबे, संजय सिंह, प्रज्ञा पांडेय आदि उपस्थित रहे ।
संवाददाता कुशीनगर….
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर