न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही विकास खंड के धर्मपुर पर्वत न्याय पंचायत की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुक्रवार को दुमही ग्राम पंचायत के बलुआ टोला में स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। खोखो, दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर की टीम ओवरआल चैंपियन रही।
खोखो प्रतियोगिता में जूनियर स्तर बालक व बालिका तथा प्राथमिक स्तर बालक व बालिका चारों वर्ग में कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर की टीम विजेता रही। कबड्डी के जूनियर स्तर बालक में उच्च प्राथमिक विद्यालय विजयपुर उत्तरपट्टी, बालिका वर्ग में बंगरा रामबक्स राय, प्राथमिक स्तर बालक संविलयन दुमही, बालिका वर्ग में बंगरा रामबक्स राय की टीम विजेता रही। जूनियर स्तर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग के 600 मीटर व 400 मीटर मे भगवानपुर के राकेश निषाद, 200 मीटर व 100 मीटर में बंगरा रामबक्स राय के अरबाज अंसारी प्रथम रहे। बालिका वर्ग मे भगवानपुर की नसीमा 600 मीटर व 100 मीटर, श्वेता 200 मीटर व संविलयन दुमही की ऐसुन खां 400 मीटर में प्रथम रहीं। प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग के 400 मीटर व 100 मीटर में संविलयन दुमही के मेराज, 200 मीटर में भगवानपुर के असलम व 50 मीटर में नीतीश प्रथम रहे। बालिका वर्ग के 400 मीटर व 200 मीटर में भगवानपुर की बंधन व 100 मीटर व 50 मीटर में इसी विद्यालय की सजरुन प्रथम रहीं। लंबी कूद के जूनियर स्तर बालक वर्ग में भगवानपुर के आदित्य, बालिका वर्ग में नसीमा, प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में शिवम व बालिका वर्ग में बंधन प्रथम रहे। ऊंची कूद के जूनियर स्तर बालक वर्ग में भगवानपुर के राकेश, बालिका वर्ग में श्वेता प्रथम रहे। ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक अध्यापक राजेश यादव, खेल अनुदेशक रवीश कुमार, अमित कन्नौजिया, राकेश कुमार, पुण्य प्रकाश गिरी, उमेश कुमार की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न कराई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी 2 नवंबर को होने वाले ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान भाजपा के मंडल महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, विंध्याचल मणि त्रिपाठी उर्फ राजा मणि, धनन्जय मिश्र, नन्हे प्रसाद, मुनेंद्र सिंह, व्यास मिश्र, प्रणव प्रकाश गिरी, योगेंद्र शर्मा, बसंत शर्मा, राजकुमार यादव, राजकुमार वर्मा, राजेश सिंह, अबरार अंसारी, उमेश प्रसाद, रमेश पटेल, विजेंद्र सिंह, हरिकेश यादव, मिथिलेश कुमार, दीनानाथ यादव आदि मौजूद रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव