December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वैश्य कसौधन द्वारा महासभा कर प्रसाद वितरण किया गया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । मां दुर्गे की प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर शोभायात्रा का स्वागत और प्रसाद वितरण अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा बहराइच के द्वारा देवीपाटन मंडल अध्यक्ष रितेश गुप्ता के गूलामली पुरा स्थित आवास पर किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ आर एस एस के विभाग प्रचारक डा अवधेश प्रसाद और जिला प्रचारक अजय ने दीप प्रज्वलन और माता शेरावाली की आरती के साथ किया ,तत्पश्चात उन्होंने अपने हाथो से कुछ भक्तो को प्रसाद वितरण किया।
इसके पूर्व उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा की यह त्योहार आकार बदलने वाले असुर , महिषासुर के खिलाफ लड़ाई में देवी दुर्गा की जीत का प्रतीक है और यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, हालांकि यह कुछ हद तक फसल उत्सव भी है जो देवी को पूरे जीवन और सृजन के पीछे मातृ शक्ति के रूप में मनाता है।
दुर्गा पूजा के दौरान पूजी जाने वाली प्राथमिक देवी दुर्गा हैं।
लेकिन उत्सव में हिन्दू धर्म के अन्य प्रमुख देवता भी शामिल होते हैं जैसे लक्ष्मी धन और समृद्धि की देवी, सरस्वती ज्ञान और संगीत की देवी , श्री गणेश पूजन में प्रथम पुजनीय देवता और कार्तिकेय देवताओं के सेनापति बंगाली परंपराऐं में, इन देवताओं को दुर्गा की संतान माना जाता है, और माना जाता है कि दुर्गा पूजा अपने प्यारे बच्चों के साथ अपने पैतृक घर में दुर्गा की यात्रा का जश्न मनाने के लिए मनाई जाती है।
जन्मस्थान की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है यह त्यौहार दसवें दिन विजयादशमी को समाप्त होता है,जब भक्त एक जुलूस पर निकलते हैं और पूजा की गई मिट्टी की मूर्तियों-मूर्तियों को एक नदी या अन्य जल निकाय में ले जाते हैं और उन्हें विसर्जित करते हैं, जो दिव्य ब्रह्मांड और उसके वैवाहिक घर में उसकी वापसी का प्रतीक है,इस तरह के उत्सवों से राष्टजनो में एकता की भावना प्रज्जवलित होती है,मंडल अध्यक्ष रितेश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की हमारे त्योहार आदि हमे अनेकता में एकता का संदेश देते है ये त्योहार हमारी सामाजिक पृष्भूमि में समानता का संदेश देते है ।
इस अवसर पर नगर कार्यवाह रमेश, संजय गुप्ता , राधे श्याम गुप्ता ,जगदीश ठेकेदार , राम नरेश गुप्ता , अभिषेक कुमार गुप्ता , विनय प्रकाश गुप्ता , रितेश रस्तोगी , रजत गोस्वामी , अमित कसौधन , सौरभ कसौधन , अमित गुप्ता गोलू, सुरेश गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता , प्रेम गुप्ता , पवन गुप्ता ,दुर्गेश पान्डेय ,अनुतोष कमल , अशोक गुप्ता , सचिन गुप्ता ,सौरभ गुप्ता , रमेश, मंटु,राधे श्याम ,धीरू ,वीरू ,राजेश ,दुर्गेश प्रेम आदि लोग उपस्थित रहे।