कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
पडरौना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भगड़ा पिपरासी मे गुरुवार को न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ , लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, खो- खो आदि खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र पांडेय और एहसान सिद्दीकी ने फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता में सबसे पहले बालक और बालिका स्तर की दौड़ का आयोजन किया गया। प्राथमिक संवर्ग 100 मीटर की दौड़ में पचफेड़ा शुक्लपट्टी के मुस्तकीम प्रथम तथा बालिका वर्ग में पड़री बाबू टोला की कुमकुम प्रथम रही । वही 200 मीटर की दौड़ बालक वर्ग में चंदन प्रथम तथा बालिका वर्ग में कुमकुम प्रथम रही। वहीं जूनियर वर्ग बालक 100 मीटर में नीरज प्रथम तथा बालिका वर्ग में कल्पना प्रथम रही । वही कबड्डी में पचफेड़ा शुक्लपट्टी की टीम विजयी रही । इस दौरान ऋषिकेश सिंह, आरिफ अंसारी, लुटावन वर्मा, राजेश भारती, अरुण कुमार ,बृजेश पाल, वेद प्रकाश पांडे, वीर बहादुर आदि मौजूद रहे ।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव