December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शादी करने से इन्कार किया तो प्रेमी ने धार दार औजार से वार किया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। यूपी के बहराइच जिले में एक तरफा प्यार में पागल युवक ने किशोरी पर धारदार औजार से हमला कर उसे उस समय लहूलुहान कर दिया जब किशोरी अपनी बहन के साथ खेत में काम कर रही थी, युवक किशोरी से शादी करना चाहता था जबकि किशोरी के परिजन युवक को पसन्द नहीं करते थे और वह किशोरी की शादी दूसरी जगह तय कर रहे थे।बहराइच जिले के थाना मटेरा अन्तर्गत महरथा गांव निवासी आलम उर्फ हीरा खां पिता अब्दुल मन्नान गांव में रह रहे रिश्तेदार की 16 वर्षीय बेटी गुलशन जहां पिता हासिब खां से एक तरफा प्यार करता था आलम उर्फ हीरा खां गुलशन से शादी करना चाहता था इसके लिए उसने गुलशन के परिवार के कुछ सदस्यों से बात भी चलाई लेकिन किशोरी गुलशन के पिता हसीब रिश्तेदारी में शादी करने को राजी नहीं हुए।
पिता द्वारा गुलशन से शादी करने से इनकार किए जाने से आलम उर्फ हीरा खां ने अपने प्यार को ही खत्म करने का इरादा बना लिया और बताते हैं कि मंगलवार शाम को अपने खेत में किशोरी गुलशन छोटी बहन के साथ काम कर रही थी तभी खेत में आलम उर्फ हीरा खां गुस्से में पहुंचा और छोटी बहन का कहना है कि पहले तो आलम और गुलशन के बीच तकरार हुई इसके बाद आलम ने जेब से चाकू निकाल कर गुलशन पर कई वार कर दिया बहन गुलशन को बचाने के लिए छोटी बहन ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े ग्रामीणों को आता देख आलम पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे आनन-फानन में खून से लतपथ गुलशन को स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देखकर गुलशन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है,उधर गुलशन के पिता हसीब की तहरीर पर पुलिस ने आलम को नामजद करते हुए बेटी पर प्राण घातक हमला करने की तहरीर दर्ज कराई है।
प्रभारी निरीक्षक परमानन्द तिवारी से बात करने पर बताया कि घटना के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसमें 323, 504, 506, 324, आईपीसी दर्ज कर हमलावर नूर आलम उर्फ़ हिरा को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आगे की कार्यवाही की जा रही है।