November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

टैम्पो चालक ने ट्रैफिक पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया

कोपागंज मऊ (राष्ट्र की परम्परा )गाजीपुर तिराहे पर तैनात पुलिस व ट्रैफिक पुलिस द्वारा आये दिन टेम्पू चालको का उत्पीड़न किये जाने से नाराज सभी टेम्पो चालको ने अपना वाहन कोपागंज स्थित बापू इंटर कालेज के खेल मैदान में खड़ी कर जिलास्तरीय पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेवाजी कर विरोध प्रदर्शन किया । सभी टेम्पो चालको का कहना था कि जबरदस्ती हम सभी की गाड़ियों को पकड़ पूरे दिन रोक लिया जा रहा है और देर शाम 2 से 5 हजार रुपये चालान के नाम पर लेकर छोड़ा जा रहा है । अगर हम सभी का उत्पीड़न किया जाना नही रुका तो बड़ा आंदोलन होगा । इस टेम्पो चालको के अचानक हड़ताल किये जाने से जिलामुख्यालय जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी ।
जिला मुख्यालय के गाजीपुर तिराहे पर तैनात पुलिस के जवान व ट्रैफिक पुलिस वालों द्वारा आये दिन दर्जनो से अधिक टेंपो चालकों का जबरदस्ती मोबाइल द्वारा चालान काटने वह उनकी गाड़ियों को पकड़ कर तिराहे के पास स्थित बूथ पर पूरे दिन खड़ी कराने के बाद देर शाम को 2 से 5 हजार रुपये लेकर छोड़ने का आरोप लगाते हुए टेंपो चालकों ने मंगलवार को अचानक अपनी अपनी गाड़ियां कोपागंज थाना क्षेत्र के बापू इंटर कॉलज स्थित खेल मैदान में खड़ी कर पुलिस प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया । सभी का कहना था कि हम लोग बड़ी मुश्किल से पूरे दिन में 2 से 4 सौ रुपये की कमाई बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं। बावजूद इसके गाजीपुर तिराहा पर तैनात पुलिस के जवान व ट्रैफिक पुलिस द्वारा जबरदस्ती गाड़ियों को पकड़कर और रोक कर आए दिन चालान काटा जा रहा है । जबकि इसकी शिकायत कई बार जिले के आला अधिकारियों से की गई लेकिन किसी ने इस समस्या पर जरा भी ध्यान नहीं दिया । अगर उक्त तिराहे पर स्थित पुलिस व ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसी तरह उत्पीड़न किया जाता रहा तो हम सभी को अपनी अपनी गाड़ियां घर पर खड़ी करनी पड़ जाएगी जिससे
हम सभी के परिवार का भरण पोषण होना भी मुश्किल हो जाएगा । अचानक टेंपो चालकों द्वारा हड़ताल किये जाने से मंगलवार की सुबह जिला मुख्यालय, दीवानी ,तहसील ,सहित अन्य स्थानों पर जाने वाले राहगीरों को काफी आवागमन में परेशानियां झेलनी पड़ी । विरोध प्रदर्शन करने वालो में टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष पंकज पांडेय , विनोद कुमार सोनकर, जयचंद मौर्य, अनिरुद्ध मौर्य, दीपक सिंह, राकेश कुमार, सुसील राय, स्रवन सिंह, स्रवान यादव, दुर्गेश त्रिपाठी, सुमित कुमार, अतुल कुमार, प्रिंस कुमार, अमर कुमार, मोनू यादव, सहित अनेको रहे ।