
बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बाबा गया दास टेक्निकल इंटर कॉलेज बरहज में रविवार को संत बाबा गया दास महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक सुशील कुमार यादव ने, मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया,और आशीर्वाद प्राप्त किया।इस क्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्य उपेंद्रनाथ मिश्रा ने पुष्पांजलि अर्पित की । इस दौरान समस्त अध्यापक व कर्मचारी गणों और कार्यक्रम में आए हुए आगंतुकों ने बाबा गया दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम में संचालन बाबूराम प्रजापति ने किया जबकि अध्यक्ष रणजीत सिंह रहे । इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों में हरी प्रसाद यादव, राजेश पाण्डेय, प्रदीप कुमार जायसवाल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील कुमार यादव ने कहा कि बाबा गया दास एक महान कर्मयोगी थे । उन्होंने यहां के लोगों से सहयोग लेकर इस विशाल संस्था को खड़ा कर शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किये। वही प्रधानाचार्य उपेंद्रनाथ मिश्रा ने कहा बाबा गया दास को यहां की जनता हृदय में स्थान देती हैं, बाबा राघव दास के जेल से छूटने के बाद सबसे पहले बरहज में बाबा गया दास के कहने पर इस विद्यालय प्रांगण में अपना भाषण दिया था, जिसके लिए बाबा गया दास ने नावों का पुल बनवा दिया था । बाबा गया दास के कहने पर बहुत बड़ी संख्या में लोग यहां उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार जायसवाल, संजय प्रजापति, हरिप्रसाद यादव, राम ध्यान , रमेश तिवारी इत्यादि लोगों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में सुंदरकांड का पाठ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में तेज बहादुर यादव, तेज नारायण यादव, राधेश्याम तिवारी, आशुतोष कुमार शुक्ला, महंत यादव, सुरेंद्र, रामधन , राजेंद्र कुमार सिंह, उमेश कुमार, अभिमन्यु यादव, मनु मिश्रा, सुखदेव, अंजनी कुमार उपाध्याय, जीशान अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम