महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। इंडो नेपाल बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली की कमान पहली बार महिला के हाथ में सौंपी गई है। एसपी डॉ कौस्तुभ ने महिला थाना की एसओ कंचन राय को ठूठीबारी कोतवाली का थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। वर्ष 1993 में ठूठीबारी कोतवाली की स्थापना की गई थी। तब से लेकर अब तक पुरुष थानेदारों का ही वर्चस्व रहा है। लेकिन किसी प्रकरण में लापरवाही बरतने पर एसपी ने थानाध्यक्ष उमेश कुमार समेत तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया। जिसके बाद पहली बार ठूठीबारी कोतवाली में महिला थानेदार की नियुक्त हुई है। नवागत एसओ कंचन राय ने बताया कि अपराध पर रोकथाम व अवैध तस्करी पर अंकुश लगाना तथा पारदर्शी पूर्वक फरियाद सुनकर पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। आम जनमानस में काफी हर्ष है लोगों का कहना है कि अपराधों पर अंकुश लगेगा और फरियादियों की पीड़ा सुनकर काफी हद तक उसका समाधान भी होगा।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष