December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तहसील दिवस पर छाए रहे राजस्व के मामले

32 मामलों में 5 का मौके पर किया गया निस्तारण

बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 32 मामले देखे गए जिसमें 5 का मौके पर त्वरित कार्यवाही कर निस्तारित किया गया।
बताते चले कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों ने आवेदन पत्र के माध्यम से लगाई फरियाद।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय के द्वारा, प्राप्त 32 मामलों को देखा गया, जिसमें 3 राजस्व व 2 विकास के मामलों को मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील दिवस में कुल 32 मामलों में राजस्व से 15 मामले, पुलिस से 8 मामले, विकास से 3 मामले व खाद्य एवं रसद से 2 मामले, तथा अन्य विभाग से 4 मामलों को देखा गया।
इस दौरान एसडीएम अवधेश निगम,
बरहज तहसीलदार, नायब तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी बरहज व थाना प्रभारी बरहज तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।