Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत 50 अध्यापक प्रशिक्षित

मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत 50 अध्यापक प्रशिक्षित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम अंतर्गत 50 अध्यापकों का प्रशिक्षण का संपन्न। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपयुक्त मनरेगा सम्मिलित रहे।
कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टर देवेश कुमार एवं अशोक कुमार मौर्य द्वारा अधयापकों को प्रशिक्षण दिया गयाl यह एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम इस उद्देश्य से चलाया गया कि स्कूल करिकुलम के माध्यम से छात्र-छात्राओं में श्री अन्न की जागरूकता की जा सके। स्कूल पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को श्री अन्न के संबंध में जानकारी दी जाएगी उनके मध्य निबंध, चित्रकला, वाद विवाद प्रतियोगिताएं आदि संपन्न करते हुए उन्हें पुरस्कृत करते हुए श्री अन्न जागरूकता कार्यक्रम को स्कूलों में कराया जाना है। जिसके लिए वृहस्पतिवार को अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि श्री अन्न जिसे पूर्व में मोटा अनाज के रूप में जानते हैंl हरित क्रांति के बाद धान गेहूं के बढ़ावा देने के फल स्वरुप किसानों के द्वारा बुवाई किया जाना छोड़ दिया गया। आज पुनः वैज्ञानिकों डॉक्टरों द्वारा इसकी महत्ता को समझ गया है और अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 अंतर्गत किसानों उपभोक्ताओं में इसकी जागरूकता को बढ़ावा दिया जा रहा हैl जिससे कि जनमानस दैनिक आहार में शामिल करते हुए इसका प्रयोग कर हृष्ट पुष्ट और तंदुरुस्त रह सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments