
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रामलीला नाट्य समिति द्वारा आयेजित रामलीला के दूसरे दिन भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का जन्म राजा दशरथ के घर मे हुआ,इस किरदार को राम कुमार पांडेय सहित आदि कलाकारों द्वारा इस मनोरम दृश्य को जीवन्त किया गया। जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए।वही जन्म लेने की सूचना पर राजा दशरथ की खुशी का ठिकाना न रहा।
जबकि दूर दूर से आये हुए दर्शक भगवान श्रीराम कर जन्म को देख खुशी से झूम उठे। दूसरे दिन की रामलीला के मुख्य अतिथि अरविंद जायसवाल समाजसेवी बरहज रहे।
अयोध्या धाम से आये कलाकारों द्वारा दर्शकों के समक्ष सुंदर व मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर रामलीला नाट्य समिति के मनोज गुप्ता, प्रधानाचार्य रामेश्वर यादव,जनपद शास्त्री,रामेश्वर जायसवाल, प्रदीप मद्देशिया,राधा कृष्ण गौरा, व हरिशंकर चौरसिया सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रामलीला का दर्शकों ने खूब आनंद लिया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम