Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभूतपूर्व प्रोफेसर के निधन पर आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा

भूतपूर्व प्रोफेसर के निधन पर आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सन्त विनोबा पी. जी. कॉलेज देवरिया के सेमिनार कक्ष में राजनीति विज्ञान – विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामजी द्विवेदी के निधन पर सोमवार को श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के आयोजनकर्ता राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी पूर्वं विधायक देवरिया सदर डॉ. भूपेश मणि त्रिपाठी डॉ उमेश दूबे, डाॅ मनोज मिश्र रहे। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करने प्रो. अर्जुन मिश्र ने डॉ. द्विवेदी के योगदान को रेखांकित करते प्राचार्य हुए उन्हें एक आदर्श शिक्षक, आदर्श व्यक्ति एवं समाज को नई दिशा देने वाला बताया। प्रो. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने डॉ. रामजी द्विवेदी के अच्छे कार्यों को याद करते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति, महाविद्यालय परिवार एवं समाज दोनों के लिए माना। इस सभा को प्रो. वाचस्पति द्विवेदी, प्रो. नाजिश बानो, प्रो. अशोक सिंह, प्रो. अरविन्द कुमार, प्रो. शैलेन्द्र कुमार राव डॉ. राजेश कुमार मिश्र, डॉ अवनीश राव डॉ. विवेक मिश्र, डॉ. तूलिका पाण्डेय, डाॅ शगुफ्ता, डॉ पुनीत कुमार, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ निखिल गौतम, डॉ. विद्यावती सहित महाविद्यालय के समय शिक्षक कर्मचारी, उपस्थित रहे। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी डॉ द्विवेदी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments