नवरात्रि में बच्चों ने देवी देवता का रूप धारण कर दिया दर्शन # नवरात्रि स्पेशल - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नवरात्रि में बच्चों ने देवी देवता का रूप धारण कर दिया दर्शन # नवरात्रि स्पेशल

देवरिया/(राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले के देवरिया शहर में लंगड़ी देवरिया (विद्या मन्दिर स्कूल रोड) पर दशकों से हर वर्ष नवरात्रि के नौ दिनों तक 108 बालकों एवं कन्याओं द्वारा देवी, देवता व असुर का रूप धारण कर नवरात्रि के पर्व को मनमोहक बना दिया जाता है, सुदूर जिलों व पड़ोसी राज्य बिहार के सीमावर्ती जिलों से भी भारी संख्या में भक्त इन बाल रूपों को देखने के लिए हमेशा आते हैं,आज नवरात्रि के प्रथम दिन कि आकर्षक चित्र और विडियो।