Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखेल से दिल दिमाग दोनों मजबूत होता है: रवि किशन

खेल से दिल दिमाग दोनों मजबूत होता है: रवि किशन

विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला उपस्थित रहे

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l नवल्स एकेडमी, कुसम्ही मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह बतौर मुख्य अतिथि सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल से दिल-दिमाग दोनों मजबूत होता हैं। इसके लिए हर युवा को किसी न किसी खेल में जरूर भाग लेना चाहिये।
उन्होंने कहा कि खेल से प्रतिस्पर्धा एवं भाईचारा दोनों बढ़ती है। प्रतिस्पर्धा खेल तक ही सीमित रहे, लेकिन भाईचारा आजीवन बनी रहे यह सच्चे खिलाड़ी की पहचान होती है।
सांसद ने कहा कि खिलाड़ी हमेशा खेल भाईचारे की भावना से खेलें। हार-जीत को लेकर कभी भी रंजिश न रखें। बल्कि हार से भी सबक लेकर ओर कड़ी मेहनत करें। तभी सफलता मिलेगी।
सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने भी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राम बुझारत पासी, शिवम दुबे, सुनील निगम, अनुराग मिश्रा, शिवम चंद सिंह एवं प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments