
बड़हलगंज(राष्ट्र की परम्परा)
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन बड़हलगंज के मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़। श्रद्धालु सुबह से लेकर दोपहर तक आस्था के साथ माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करते रहे।इसी क्रम में श्रीचंडी माता मंदिर में सुबह से पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। भक्तगण चुनरी, नारियल, कपूर व अगरबत्ती तथा प्रसाद पूजा के लिए मंदिरों में पहुँच रहे थे। श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ माता का पूजन अर्चन किया। मंदिर के व्यवस्थापक पंडित विनय मिश्रा ने बताया कि श्रीचंडी माता मंदिर अति प्राचीन है माता अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती रहती हैं मंदिर पर दीपक बाबा पंचू बाबा जो निरंतर माता की सेवा में रहते हैं आने जाने वाले भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखा माता के मंदिर पर प्रातः काल कलश स्थापना की गई, जिसमें आलोक प्रकाश गौड़ ,अर्जुन यादव, विदेशी निषाद, उर्मिला मिश्रा ने कलशकी स्थापना की। पूजन आचार्य ओंकार नाथ तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट