July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मंडल स्तरीय खो खो प्रतियोगिता मे जनपद द्वितीय स्थान पाकर बना विजेता

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)
मंडल स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन रघुराज सिंह किसान इंटर कॉलेज गगहा गोरखपुर में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग में दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज की टीम उपविजेता के साथ द्वितीय स्थान पर रही, वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग में पनियरा इंटर कॉलेज पनियरा की टीम तृतीय स्थान पर, सीनियर बालक वर्ग में पनियरा इंटर कॉलेज पनियरा की टीम तृतीय स्थान पर तथा सीनियर बालिका वर्ग में दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही। सब जूनियर बालक वर्ग उपविजेता टीम को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जनपद से शारीरिक शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज वीरेंद्र प्रसाद ,महराजगंज इंटर कॉलेज महराजगंज तथा अक्षय कुमार अग्निहोत्री उपस्थित रहे।