Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवा देश की धरोहर-विजयलक्ष्मी

युवा देश की धरोहर-विजयलक्ष्मी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा सलेमपुर विकास खण्ड सभागार में 2022-23 के चयनित युवक/महिला मंगलदलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के द्वारा किया गया।
जिसमे विकास खण्ड के चयनित गांवो के युवाओ को खेल सामग्री वितरित किया गया।राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि खेल सामग्री की उपलब्धता से खिलाड़ी जहां बेहतर ढंग से अभ्यास कर सकेंगे, वहीं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी करेंगे।राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी ने कहा कि युवा देश की धरोहर है। देश के भविष्य को ऊर्जावान, यशस्वी, सशक्त और शिक्षित बनाने के लिए युवाओं को रचनात्मक एवं सकारात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार युवा वर्ग विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के युवा एवं युवतियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के प्रति गंभीर है।उन्होंने बताया कि हमारी सरकार खेलकूद की दिशा में हर सम्भव प्रयास कर रही है ऊर्जावान युवक/युवतियॉ स्वस्थ्य रहकर ही जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकती हैं।

बलिदानी वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए किया जा रहा है ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ब्लॉक पर अमृत कलश यात्रा मिट्टी की चुटकी को कलशों में एकत्रित किया।
उन्होंने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान बलिदानी वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए किया जा रहा है।
ब्लॉक प्रमुख अमरेश सिंह बबलू ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर रही है।
संचालन रोजगार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवाशीष यादव ने किया।उक्त अवसर पर अभिषेक जायसवाल,वीरेन्द्र कुशवाहा,अजय दूबे वत्स,पुनीत यादव,नागेंद्र गुप्ता,अमरनाथ सिंह,लल्लन सिंह,जिला युवा कल्याण अधिकारी नितेश कुमार राय,बीडीओ आनंद प्रकाश,सन्तोष यादव,अनिल कुमार चौबे,अभिषेक सिंह,बचनदेव गोंड,देवव्रत पाण्डेय, अंकित मिश्र,शमशुद्दीन अंसारी,हरेन्द्र कौशिक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments