
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।कोठीभार थाना अंतर्गत सबया में पुलिस और फूड विभाग की संयुक्त छापेमारी में चक्र कंपनी के खाद्य तेल से मिलते जुलते नाम वक्र नाम का तेल बनाने वाले जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट के गोदाम पर छापेमारी किया गया। इस मामले में जहाँ गोदाम को सील कर दिया गया वही कोठीभार पुलिस ने जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट के मालिक मनीष कुमार जायसवाल के विरुद्ध धारा 419 व 420 सहित काई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
बताया जाता है कि बरेली स्थित खण्डेलवाल एडिबल ऑयल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चक्र ट्रेडमार्क के साथ खाद्य तेल की बिक्री बाजार में करती है जिसका मिलता जुलता नाम वक्र नामक खाद्य तेल सबया स्थित जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट में तैयार किया जाता था। शिकायत पर कोठीभार थानाध्यक्ष सुनीन कुमार राय मयपुलिस और फूड विभाग की टीम ने कल शाम छापेमारी की, छापेमारी में जहां गोदाम को सील कर दिया गया है वही इस मामले में खंडेलवाल एडीबल ऑयल प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर स्वतंत्र कुमार यादव के तहरीर पर जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट के मालिक मनीष कुमार जायसवाल के विरुद्ध कोठीभार पुलिस ने धारा 419, 420, ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 की धारा 103 व 104, कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63 व 64 के तहत मामला दर्ज किया है।
More Stories
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव