December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हम सिर्फ पीड़ितों की मदद करते हैं-शलभ मणि

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया के लोकप्रिय विधायक शलभ मणि ने जिस प्रकार फतेहपुर हत्याकांड में बचे दुबे परिवार के दो बच्चों के सर हाथ रखकर हर सम्भव मदद करने का संकल्प लिया है उसी क्रम में जमीनी विवाद में देवरिया के सच्चिदानंद चौहान भी जब भूमाफियाओं के द्वारा मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया जो जीवन व मौत से सघर्ष करते अंततः हार गए उनके घर भी पहुँच कर ,आज उनके मासूम बच्चे के अनाथ होने पर साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया।
उन्होंने कहाँ की परिवार दर परिवार न्याय के लिए दर दर भटकने पर मजबूर हो जाते हैं, और भूमाफिया सीना ताने प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर खुलेआम घूमते रहते हैं। आपको बताते चलें कि ये मासूम बच्चा स्व० सच्चिदानंद चौहान का बेटा है जिन्हे पिछले दिनों जमीनी विवाद में भू माफियाओं द्वारा इस कदर गम्भीर रूप से घायल किया गया अस्पताल में भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर भी प्रयास में विफल हो गए और मौत जीत गयी। अनाथ हुए इस मासूम के सर पर जो हांथ है, यह वहीं हांथ है जो पिछले दिनों देवेश दूबे के कन्धों पर दिखी, ये वहीं हांथ है जो असहाय दीपक मणि को एक कुख्यात भू माफिया और दबंग जिला पंचायत अध्यक्ष रहे के चंगुल से मुक्त कराया और दीपक मणि को न्याय दिलाया, यह वहीं हांथ है जो बासडिला के संजय सिंह के मासूम बच्चों को न्याय दिलाने के लिए मुखर हुआ और भू माफिया बुटवल यादव और राकेश यादव को जेल भेजवाया, यह वहीं हांथ है जो इशारु में हुए एक गरीब के निर्मम हत्या के विरुद्ध सबसे पहले उठी और उस परिवार को न्याय दिलाने का संकल्प लिया, ये वहीं हांथ है जो हर अन्याय के विरुद्ध सबसे पहले उठा है, और न्याय दिलाया है।
जिसका नाम है,जिसका नाम अदब के साथ शलभ मणि के नाम से प्रसिद्ध है देवरिया के जनमानस में शलभ ने सुलभ का छाप छोड़ दिया है।देवरिया के लोकप्रिय विधायक शलभ मणि ने जो न्याय दिलाने का संकल्प लिया है उससे पीड़ित परिवारों को दर दर भटकना नही पड़ेगा। जब हमारे पत्रकार ने शलभ जी से यह जानने की कोशिश की की आप की छवि को दागदार करने की कोशिश में एक पार्टी लगी है तो उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित का मदद करता हूँ करता रहूँगा।