

गढ़िया रंगीन/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तमाम योजनाएं चला रहे है ताकी बच्चो के लिए शिक्षा बेहतर हो सके, लेकिन एक नया मामला सामने गढ़िया रंगीन से निकल कर आ है कि प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री गिरी हुई है जिससे विद्यालय के अन्दर पशुओं का आना जाना लगा रहता है और विद्यालय के कमरे में रहते हैं। छात्रों की जगह आवारा पशु अपना अड्डा बनाये हुए हैं, कैसे होती होगी पढ़ाई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग कई महीनों से टूटी हुई है बाउंड्री की दीवार,और स्कूल परिसर से लगा हुआ है सड़क, जिसपर दिन रात वाहनों का आना जाना रहता हैं, विद्यालय का बाउंड्री ना होने से कभी भी हादसा हो सकता है।बताया जा रहा है कि छात्रों को आवारा पशुओं का भी डर लगा रहता हैं, इस प्रकार देखा जाय कि प्राथमिक विद्यालय खेड़ा घसा उर्फ पृथ्वीपुर की हालत बेहद जर्जर है। प्रदेश में सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम कर रही है जबकि अधिकांश गांवों में शिक्षा व्यवस्था बेहतर है लेकिन कुछ नए मामले सामने आते है जहां पर सरकारी धन का बंदर बांट किया जा रहा है, केवल खानापूर्ति के लिए ही कार्य किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर अगर कार्यवाही नहीं होती है तो कैसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था, कैसे पढ़ाई करेंगे गरीबो के बच्चे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरकारी धन का बंदर बांट कर रहे हैं अगर सही तरीके से कार्य कराई गई होती तो बाउंड्री वाल कैसे टुट्ती।हम गाँववासी मांग करते हैं कि प्रशासन इसकी जांच कराकर दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही करें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस