Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमोतीपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

मोतीपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

तहसीलदार , क्षेत्राधिकार एवं थाना अध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक हुई संपन्न

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आगामी दुर्गा पूजा को लेकर
मोतीपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि एवं दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न, जिसमें तहसीलदार मिहीपुरवा अंबिका चौधरी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा नवरात्रि एवं दशहरा को लेकर एक बैठक मोतीपुर थाना परिसर में की गई।इस बैठक में आने वाले त्योहार को लेकर गाइडलाइन के बारे में सभी समितियों को जानकारी दी गई, बैठक में समितियां को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार राहुल पान्डेय ने कहा की सभी लोग आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाये, किसी भी प्रकार का उत्तेजन एवं भड़काऊ गाने ना बजाए। अन्यथा पुलिस प्रशासन कार्यवाही करेगा खासकर डीजे को लेकर बार-बार समितियां को आगाह किया गया, सीमित ध्वनि में धार्मिक गाने बजाए थाना अध्यक्ष मोतीपुर श्रीधर पाठक ने कहा सभी समितियां अपने वालंटियर गठित कर अपने-अपने कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये। जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रशासन आपके साथ मदद के हमेशा तत्पर रहेगी ,दुर्गा पूजा रामलीला समिति द्वारा मार्ग एवं विद्युत तारों की समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया। उपस्थित अधिकारियों द्वारा उन समस्या को समय से पहले निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया। इस बैठक में रामलीला समिति के पदाधिकारी मोतीपुर थाना क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments