Thursday, December 25, 2025
Homeआजमगढ़गरीब बाप जब पूरा नहीं कर सका बेटे का फरमान तो बेटे...

गरीब बाप जब पूरा नहीं कर सका बेटे का फरमान तो बेटे ने नदी में कूद कर दे दी जान

जीयनपुर/आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
आजमगढ़ जिला के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेकनगाढा निवासी एक युवक ने अपने पिता से मोबाइल और पैसे की फरमाइश किया, किंतु गरीब बाप जब पैसा और मोबाइल देने में नाकाम रहा तो बेटे ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मछुआरों और गोताखोरों को बुलाकर नदी में जाल डलवा कर शव की तलाश कर रही है।जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव निवासी संदीप राव उर्फ खेसारी उम्र 22 वर्ष पुत्र जियावन राम नशे का आदी था। बीती रात शराब पीकर वह घर आकर सो गया। रात में करीब 3.30 बजे के आस पास उसकी नींद खुली तो वह अपने पिता से मोबाइल और पैसे की मांग करने लगा। मजदूरी करके घर का खर्च चलाने वाले पिता ने जब असमर्थता जताई तो, संदीप पिता को अपना मुंह न दिखाने की बात कहकर मुबारकपुर थाना क्षेत्र में आने वाली नदी की तरफ दौड़ते हुए जाने लगा, वृद्ध पिता भी उसके पीछे-पीछे चल दिया। भोर में करीब 4 बजे संदीप ने नदी में छलांग लगा दी। पीछे आ रहा लाचार वृद्ध पिता उसे नहीं बचा पाया। मृतक संदीप दो भाईयों में बड़ा और अविवाहिता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुबारकपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार द्वारा मल्लाहों और गोताखोरों के द्वारा नावों की सहायता से जाल डालकर मृतक संदीप के शव की तलाश की जा रही है। बताते चलें कि मृतक संदीप के पिता जियावन की शादी लगभग 24 वर्ष पूर्व मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गोठा में गीता नामक महिला से हुई थी। जियावन की माली हालत ठीक न होने पर गीता अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके गोठा जाकर रहने लगी। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व गीता के पिता ने उसे बच्चों के साथ जियावन के पास भेजा दिया और उन पर दबाव बनाने लगे कि पैतृक गांव की संपत्ति बेचकर यहां आकर रहो, लेकिन राम जियावन इस बात पर सहमत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि पूर्व में जियावन कई बार दोनों बच्चों के साथ अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए गए, लेकिन वह यहां आने को राजी नहीं हुई। जिससे मृतक संदीप काफी खिन्न था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments