Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसत्यप्रकाश दूबे के बेटे से मिले विधायक जयप्रकाश निषाद

सत्यप्रकाश दूबे के बेटे से मिले विधायक जयप्रकाश निषाद

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सुधीर राय की रिपोर्ट

रुद्रपुर के फतेहपुर में हुये दुःखद घटना में मृत सत्यप्रकाश दूबे के परिवार के बेटे देवेश से स्थानीय विधायक,पूर्व राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया तथा पूरी मदद का भरोसा दिलाया।देवेश की बाते सुनने के बाद विधायक जयप्रकाश निषाद ने विश्वास दिलाया कि घटना में शामिल एक भी दोषी बचेगा नही,उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही होनी ही है।इस घटना के विषय मे मेरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई बार बात हुयी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस घटना को मॉनिटर कर रहे है और पल-पल की गतिविधियों की जानकारी ले रहे है।
विधायक ने देवेश से कहा कि प्रशासन दोषियों के हर पहलुओं की जांच कर रहा है,इतना मैं विश्वास दिलाता हूँ कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।लापरवाह पुलिस अधिकारियों और राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर मुख्यमंत्री ने आज कार्यवाही किया है,आगे भी जांच में जो दोषी मिलेगा उस पर कार्यवाही होगी।विधायक ने पचास हजार रुपये का आर्थिक मदद भी दिया।उन्होंने कहा कि वे दो बार मेडिकल कालेज गोरखपुर जाकर घायल अनमोल का भी केशल-क्षेम जान चुके है,उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नही आयेगी।सरकार पूरा इलाज करा रही है। इस दौरान कृष्णानाथ राय,अजय उपाध्याय,नवीन सिंह,रामदास मिश्रा,अम्बिकेश पाण्डेय,धीरज तिवारी,अभिजीत उपाध्याय आदि रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments