देवरिया /(राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया में राज्यपाल कलराज मिश्र के आने से पूरे सिटी का रूट डायवर्जन रहा,और सोमवार से नवरात्रि शुरू होने से देवरिया शहर के हनुमान मंदिर पर महिलाओं की खासी भीड़ रही,महिलाएं फल व देवी पूजन के लिए समान खरीदती नजर आईं, छोटे दुकानदार छोटी छोटी दुकान सज़ा कर फूल माला व देवी पूजन की सामग्री बेचने में लगे रहे,इन सब के बीच सामंजस्य बिठा कर हनुमान मंदिर पर ड्यूटी कर रहे दरोगा व पुलिसकर्मियों को काफी मसक्कत करना पड़ा,पुलिस बल एक तरफ शहर के रोजाना ट्रैफिक को संभालने के साथ साथ नवरात्रि के दुकानों और व्रत के लिए खरीददारी कर रही महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा करते नजर आए,अमूमन महिलाओं के भीड़ में महिला चेंस्नेकर महिलाओं के गहने चुरा लेती थीं, पर ड्यूटी पर तैनात दरोगा और पुलिस कर्मियों के मुस्तैद होने से कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।
VIP मूवमेंट और नवरात्रि की बाजार के बीच सुरक्षा व्यवस्था करती रही देवरिया पुलिस
RELATED ARTICLES