
मेधावी अदिति आईएएस बनकर समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाना चाहती है
महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। घुघली थाना अंतर्गत ग्राम सभा मठिया निवासी बंधु मद्धेशिया की पुत्री अदिति मद्धेशिया का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय महाराजगंज में हुआ है। अदिति शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने से अदिति गदगद है। वर्तमान में अदिति अटल आवासीय विद्यालय गोरखपुर में अध्यनरत है। वह कक्षा छठी में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय व अटल आवासीय विद्यालय के लिए परीक्षा दी थी। दोनों परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। अदिति की इस सफलता से परिवार के लोग सहित के लोगों में भी प्रसन्नता है। राष्ट्र की परम्परा टीम से अदिति ने बताया कि बड़ा होकर वह आईएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहती है और समाज में व्याप्त बुराइयों का खात्मा करना उसका एकमात्र लक्ष्य है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस