
22 माह से इपीएफ कटौती होती है परंतु यूएएन खाते में नहीं जाती धनराशि,जिम्मेदार मौन
हिमाचल प्रदेश, राजस्थान,मध्य प्रदेश जैसा रोजगार सेवकों को दिया जाय मानदेय
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा )। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के बैनर तले जिला अध्यक्ष ब्रह्मानंद के नेतृत्व में जनपद के सभी ग्राम रोजगार सेवक सदर ब्लाक परिसर से कलेक्ट्रेट परिसर तक पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन दिए। 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो पार्क लखनऊ में प्रदेश के सभी ग्राम रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों के सुनहरे भविष्य के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजगार सेवकों के एचआर पॉलिसी ,मनरेगा के अतिरिक्त और कार्यों को रोजगार सेवकों के जॉब कार्ड में जोड़े जाएं, ईपीएफ कटौती सहित कई घोषणा किए थे
लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते आज तक उसे अमली जामा नहीं पहनाया गया। मुख्यमंत्री की घोषणाओं को याद दिलाने के लिए जनपद के रोजगार सेवकों का हूजूम हाथों में तख्तियां लेकर नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठा हुए।उनका कहना था कि हिमाचल प्रदेश ,राजस्थान ,मध्य प्रदेश के ग्राम रोजगार सेवकों के जैसा मानदेय बढ़ोतरी की जाय ।ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती में 50% का कोटा ग्राम रोजगार सेवकों के लिए रिजर्व किया जाए, ग्राम रोजगार सेवक विहीन ग्राम पंचायत का आईडी पासवर्ड ग्राम रोजगार सेवक को मिले 22 महीने की गई इपीएफ कटौती धनराशि ग्राम रोजगार सेवकों के यूएएन खाते में ट्रांसफर किया जाए, कोविड -19 की तरह स्वाभाविक तौर पर मृतक ग्राम रोजगार सेवकों के परिवार जन को ग्राम रोजगार सेवक पद पर रखा जाए तथा ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय के लिए पृथक बजट बनाया जाय। इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, इंद्रमणि ,बंधु मद्धेशिया ,राहुल गुप्ता ,वीरेंद्र गुप्ता ,पंकज यादव ,सीमा विश्वकर्मा, सर्वेश मद्धेशिया, राम आशीष पटेल, तारकेश्वर, चंद्रिका, कृष्ण प्रताप, रामानंद ,प्रवीण मिश्रा मीनू पांडेय सुष्मिता, सतीश प्रसाद, जयराम शर्मा ,रामजतन, मोहनलाल गुप्ता, उदयभान, बुद्धिराम रईस अहमद ,विजय शर्मा, श्रवण कुमार ,राजेश प्रजापति, अरविंद जायसवाल, बजरंगी, किरन जायसवाल, साधना ,पूनम चौहान, सविता गुप्ता, रेहना ,शशि कला, प्रियंका पांडेय ,उपेंद्र शर्मा, बलजीत, अनिल कुमार, उपेंद्र कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस