
कांग्रेस प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महासचिव का कांग्रेसियों ने किया स्वागत
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l आज देश में गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों को भाजपा सरकार उपेक्षा की नजर से देख रही हैं। यह वर्ग आज हर तरह से परेशान हैं, इसकी चिंता सिर्फ कांग्रेस को हैं।उक्त बातें कांग्रेस के नवनियुक्त पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अवधेश यादव ने कार्यालय पर अपने स्वागत में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज देश मे जातीय भेदभाव को बढ़ावा देने का काम भाजपा कर रही है। रुद्रपुर की घटना बहुत ही दुःखद है।
जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद,ने कहा कि इस मनोनयन से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा।जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार में हर व्यक्ति अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है।अपराधियों के हौसले बुलंद हैं
।ब्लॉक अध्यक्ष सलेमपुर मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि आज कांग्रेस ने जमीनी कार्यकर्ता को इतना बड़ा दायित्व सौंपा है, उस पर वह निश्चित तौर पर खरा उतरने का काम करेंगे। कार्यक्रम को पीसीसी सदस्य मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, गोविंद मिश्र, प्रेमलाल भारती,आनंद शंकर,अजय सिंह, सत्यम पांडेय, बदरे आलम,मोहम्मद हफीज,लालसाहब यादव,मनोज यादव ,सूरज यादव,आदि ने सम्बोधित किया।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ