November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेलवे सुरक्षा बल ने 26 अदद मोबाइल के साथ एक को किया गिरफ्तार

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल/गाजीपुर सिटी द्वारा सोमवार को प्राप्त सूचना के आधार पर गाजीपुर सिटी राजकीय रेलवे पुलिस इन्चार्ज उप निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा एवं सहायक उप निरीक्षक एवं उनि. विश्वदीपक राजकीय रेलवे पुलिस औड़िहार द्वारा गाड़ी संख्या 15003 चौरी चौरा एक्सप्रेस के आगमन पर मुखबिर खास की सूचना पर एक व्यक्ति दिनेश बारी को घेर कर पकड़ा गया, जिसके पास से रेलवे यात्रियों के चोरी के 26 अदद मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश बारी पुत्र हिरालाल बारी ग्राम रामगढ़ थाना बलुआ जिला चन्दौली उम्र 28 वर्ष के पास से बरामद से कुल 26 अदद विभिन्न कम्पनीयों के एन्ड्रायड फोन जिनकी अनुमानित रु 250000/- आंकी गयी है । अभियुक्त रेल यात्रियों का मोबाइल गाड़ियों मे यात्रा के दौरान चोरी किया करता था । जी.आर.पी. चौकी औड़िहार एवं थाना मऊ पर मु0अ0सं0 41/23 धारा 411,413 भा0द0वि0 के अंतर्गत दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में 2 अक्टूबर को रेलवे सुरक्षा बल /छपरा की TOPB टास्क टीम द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 01 के पश्चिमी छोर पर एक संदिग्ध व्यक्ति मैनेजर कुमार पुत्र ढोढा राय, उम्र 30 वर्ष, निवासी नेमपुरी का टोला, थाना- खैरा, जिला- छपरा को 01 चोरित Narzo मोबाइल के साथ दोपहर रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से बरामद 01 Narzo मोबाइल को उसके द्वारा 2 अक्टूबर की रात्रि में गाड़ी सं 15270 जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्री मुन्ना कुमार यादव निवासी सहरसा से चुराया गया था। इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक संजय कुमार राय/सीआईबी/छपरा, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार/रेसुबल/छपरा, सउनि मिथलेश कुमार शुक्ल/सीआईबी/छपरा, सउनि विजय रंजन मिश्र/रेसुबल/छपरा, कान्स लक्ष्मण यादव/रेसुबल/भटनी तथा कान्स सत्य प्रकाश सिंह/रेसुबल/छपरा शामिल थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण मैनेजर कुमार उम्र 30 वर्ष, निवासी नेमपुरी का टोला, थाना- खैरा, जिला- छपरा के अपराध का तरीका रेलवे स्टेशन पर यात्रीगाड़ियों में यात्रियों के चढ़ते व उतरते व रात्रि के समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल, पैसे आदि की झपट्टा मारकर चोरी करना पाया गया । अपराध का पंजीकरण- राजकीय रेल थाना छपरा कांड संख्या- 216/23 दि. 02.10.23 धारा 414 IPC पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।