
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद देवरिया के तहसील रुद्रपुर के फतेहपुर की जघन्य हत्याकांड की आग अभी ठंडी भी नही थी कि जिले के ही तहसील देवरिया सदर के मोहल्ला मेहड़ा पुरवा में पूर्व में हुए भूमि विवाद में घायल सच्चिदानंद चौहान (35 वर्ष)पुत्र रामजी चौहान की लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
ज्ञात हो कि 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर जनपद दर्द से कराह उठा। अहिंसा दिवस के दिन हुई हिंसा ने पूरे प्रदेश व देश मे सनसनी मचा दी। कहीं दर्द के आंसू, तोकही अंदर ही अंदर घुटन। इस जघन्य हत्याकांड में 6 लोगो की निर्मम हत्या का जिम्मेदार कौन है? आज जनपद देवरिया, भूमि विवाद व भू माफियाओ के मकड़जाल में फंस कर मौत का नंगा नाच देख रहा है। कमोवेश यही स्थिति सारे जनपदों की है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सदर तहसील मेहड़ा पुरवा में पूर्व में हुए भूमि विवाद में घायल सच्चिदानंद चौहान की लखनऊ में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी।जिले के आक्रोशित व गमजादा लोग पूछ रहे हैं कब थमेगा जनपद में मौतों का सिलसिला?
और कब कसेगा भू माफियाओ पर शिकंजा?
More Stories
अवैध वसूली बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ई-रिक्शा चालक
94 प्रतिभागियों को पछाड़ मोहम्मद उस्मान बने शतरंज चैंपियन
“छला समर्पण”(एक सच्ची कहानी)