November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवरिया जनपद के अंदर बिगड़ती कानून व्यवस्था पर माकपा ने चिंता व्यक्त की ।

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की सलेमपुर क्षेत्रीय कमेटी सदस्यों की जनरल बॉडी की बैठक रामचंद्र खरवार की अध्यक्षता में सुराती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज निपानिया धनौती लाला ,सलेमपुर ,देवरिया में संपन्न हुआ आम सभा में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गई साथी उनके मृत्यु को याद करते हुए आज की हालात में देश से बढ़ती सांप्रदायिक और असहिष्णुता और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की गई । बैठक में देवरिया जनपद में बिगड़ती कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन तेजी से हो रही सामूहिक हत्याएं घटनाओं व महिलाओं के साथ दुराचार आदि की अमानवीय घटनाओं पर गहरा क्षोभव्यक्त किया गया तथा पुलिस प्रशासन की असफलता की निंदा की गई रुद्रपुर की ताजा घटना जिसमें 6 लोगों की हत्याएं हो गई कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन के स्वच्छ प्रशासन दावा में झूठा साबित किया है बैठक में रुद्रपुर में फतेहपुर , बरहज क्षेत्र की घटना, देवरिया कोतवाली के मेहडा पुरवा, मईल थाना की ईशारू की हत्या की घटना ,बनकटा थाने के अंदर हो रहे हत्या की घटनाएं देवरिया पुलिस प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती बन गई है । माकपा अपने बैठक के माध्यम से मांग कर रही है कि देवरिया जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने में असफल पुलिस अधीक्षक को तत्काल देवरिया से हटाया जाए बैठक में आगामी 11 अक्टूबर को उपरोक्त समस्याओं के साथ महंगाई व बेरोजगारी व बुलडोजर राज के खिलाफ वामपंथी जनवादी दलों की राज्य स्तरीय लखनऊ रैली में भारी संख्या लोगों को पहुंचने की अपील गई । बैठक को सीपीएम जिला मंत्री जयप्रकाश यादव राज्य कमेटी सदस्य सतीश कुमार , हरिकृष्ण कुशवाहा, प्रेमचंद यादव ,सुशील यादव, शिव शंकर यादव ,राम छठु चौहान, राजेंद्र गुप्ता ,तारा देवी , रामायण यादव सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया ।