
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
आजमगढ़ शहर के हरिवंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल, में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव व निदेशिका कंचन यादव द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के वृतांत को संक्षिप्त रूप में बताया व उनके अप्रतिम ’राजनेता व राजनीतिज्ञ’ होने का संस्मरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म को भी दिखाया गया।विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने भी छात्र-छात्राओं को उनके मार्ग पर चलने की और आपस में सहिष्णुता को बनाए रखने की बात कही। संपूर्ण विद्यालय ने आधुनिक भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को अपने स्नेह व आदरपूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!