July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गांधी की विचारधारा से ही शान्ति संभव

हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को स्थानीय नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कांग्रेसियों ने सिद्दत से याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेसियों ने गांधीजी एवं शास्त्रीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। यहां वक्ताओं ने कहा कि गांधी की विचारधारा से ही समाज में शांति एवं सदभावना कायम की जा सकती है। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। गांधी की सत्य, अहिंसा और प्रेम के सिद्धांत और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की सहज एवं सादगीपूर्ण जीवन को आत्मसात कर जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है। यहां मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, जिला सचिव भोला तिवारी, संतोष तिवारी, विजय कुमार गुप्त, जितेन्द्र जायसवाल, राजकुमार यादव,लालसहब, नरेश चंद, जावेद अहमदआदि मौजूद रहे।