July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवा कार्यालय पर सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई ।
चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी व सभासदों तथा नगर पालिका कर्मचारियों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
चेयरमैन ने नगर स्थित गौशाला व जल कल परिसर में सफाई अभियान के तहत झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पालिका कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि गांधी जी के दिखाये हुए सत्य, अहिंसा और सौहार्द के मार्ग पर चलना ही उनके प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस दौरान सभासद अनिल जयसवाल,सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल, धर्मात्मा जायसवाल, राहुल दूबे,मनीष शुक्ला,सुग्रीव उर्फ अभय कुमार,जयप्रकाश मद्धेशिया,अशोक सुनिल जायसवाल, राकेश जायसवाल प्रमोद गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।