
राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई
बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित क्वार्टर गार्ड में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए, सलामी दी गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को देश की आजादी और राष्ट्रीय एकता की रक्षा करने और मजबूत बनाने के लिये तन-मन से योगदान करने व सदैव अहिंसा का पालन करते हुए, समस्त विवादों को शांतिपूर्वक और संवैधानिक उपायों द्वारा हल करने की शपथ दिलायी गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सफदरगंज पर श्रमदान भी किया गया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तरी आशुतोष मिश्र द्वारा पुलिस कार्यालय में एवं जनपद के समस्त थाना/चौकी तथा कार्यालयों में भी दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए उनकी जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी लाइन्स/सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत
नवविवाहिता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की
पालतू गुंडों का आतंक: कभी मेरठ में जवान बंधा, कभी देवरिया में सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या